फेक ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Must Read

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन, स्पेशल सेल ने फर्जी ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए ठगी में शामिल पैन इंडिया सिंडिकेट का पता लगाया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फर्जी वेबसाइट बनाने और लोगों से 60 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में दो आरोपी रवि अरोड़ा और दिनेश शर्मा को गिरफ्तार भी किया है. दिल्ली पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कई और खुलासे हो सकते हैं.

दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन, स्पेशल सेल को दोनों आरोपियों रवि अरोड़ा और दिनेश शर्मा के पास से कई सामान बरामद हुए हैं. पुलिस को उनके पास से 13 मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप और 10 डेबिट कार्ड मिले हैं. जिसे स्पेशल सेल ने जब्त कर लिया है.

यह भी पढ़ें :-MP News : कर्ज में डूबा परिवार…पत्नी और दो बच्चों को जहर देकर फंदे पर झूला पति

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles