NEW DELHI: 6-12 साल के बच्चों को लगेगी कोवैक्सिन, प्रतिबंधित आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी

Must Read

NEW DELHI: समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने 6-12 आयुवर्ग के लिए कोवैक्सीन को अनुमति (EUA) दे दी है. कोवैक्सीन को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने तैयार किया है. बता दें कि कोरोना की बाकी लहरों में बच्चों पर ज्यादा गंभीर नहीं हुआ था, लेकिन इस बार बच्चे इस नए XE वेरिएंट की चपेट में आ रहे हैं. खासतौर से स्कूल खुलने के बाद इन मामलों में बढ़ोतरी की और आशंका जताई जा रही है.CG News : सार्वजनिक स्थानों, भीड़-भाड़ वाले बाजारों आदि में लगाना होगा मास्क

NEW DELHI:हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है


हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि पिछले तीन हफ्तों में बच्चों में फ्लू जैसे लक्षणों में बढ़ोतरी नजर आई है. ऐसे में अगर बच्चे को कोरोना वायरस होता भी है तो भी माता-पिता को इसके लिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि बच्चों में कोरोना के लक्षण काफी माइल्ड है और समय पर इलाज करवाने से बच्चे जल्दी ठीक भी हो रहे हैं. हालांकि इन लक्षणों की समय रहते पहचान जरूरी है.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles