छत्तीसगढ़
पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल 1 जन मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
कार्रवाई कर नक्सली को न्यायालय में पेश किया गया

बीजापुर:माओवादियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 17 फरवरी को चेरपाल, पदेडा, संतोषपुर की ओर निकली थाना कोतवाली एवं केरिपु 85,153 की संयुक्त टीम ने सर्चिंग अभियान के दौरान पदेड़ा-चेरपाल के जंगलों से जन मिलिशया सदस्य राजू माड़वी उम्र 32 वर्ष निवासी पदेड़ा हिरोलीपारा थाना बीजापुर को पकड़ा है।
पकड़ा गया माओवादी थाना बीजापुर अन्तर्गत 12 जून 2007 को पोंजेर नाला के पास पुलिस पार्टी पर हमला करने, पेदाकोरमा की पहाड़ियों में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने के अलावा 30 जुलाई 2007 को चेरपाल मशीनरी कैम्प पर फायरिंग करने की घटना में शामिल रहा है। पकड़े गए माओवादी के विरूद्ध बीजापुर थाना में 3 स्थाई वारंट भी लंबित है।
कार्रवाई कर नक्सली को न्यायालय में पेश किया गया।