बोरई एवं घुटकेल में 10th एवं 12th का परिणाम संतोषप्रद रहा
शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल बोराई की छात्रा दीक्षा जैन ने दसवीं में 84.16प्रतिशत प्रथम एवं छात्र नीलकंड नेताम ने 76.5 प्रतिशत लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया और स्कूल एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया।

नगरी/बोराई/राज शेखर नायर

शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल घुटकेल के उज्जवल प्रकाश साहू ने 12वीं में 74 प्रतिशत प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं 10वी में दीपांशु साहू ने 88.33 प्रतिशत प्रथम स्थान प्राप्त किया लाकर स्कूल का नाम रोशन किया। और शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल बोराई की छात्रा दीक्षा जैन ने दसवीं में 84.16प्रतिशत प्रथम एवं छात्र नीलकंड नेताम ने 76.5 प्रतिशत लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया और स्कूल एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया।
जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी ने कहा कि वनांचल क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। पढ़ाई से लेकर खेल गतिविधियां में कई छात्र-छात्राओं ने अपने खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव कैलाश जैन,बोराई सरपंच किरण भोयर,घुटकेल सरपंच जागेश्वर ध्रुव, वीरेंद्र यादव,संतोष जैन, रैन नेताम,सुरेश समरथ, सीताराम साहू, ईश्वर नेताम, मिश्री नेताम,सुमित खंडेलवाल,जगन झाकर, शत्रुघ्न नागवंशी, युवराज नेताम आदि ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।