#10YearChallenge: ICC ने शेयर किये खिलाड़ियों की मजेदार फोटो
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी अपने कुछ स्टार खिलाड़ियों की मजेदार तस्वीरें शेयर की है।

सोशल मीडिया पर इन दिनों #10YearsChallenge काफी वायरल हो रहा है।
सेलिब्रिटी से लेकर आम इंसान तक हर कोई 10 साल के अपने बदलाव को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है।
Some things never change, @RossLTaylor 😛#10YearChallenge pic.twitter.com/3ph5NM2BvW
— ICC (@ICC) January 15, 2019
इस चैलेंज में शामिल होते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी अपने कुछ स्टार खिलाड़ियों की मजेदार तस्वीरें शेयर की है।
Still rocking the same iconic hairstyle, Lasith Malinga! 🇱🇰#2009vs2019 #10YearChallenge pic.twitter.com/Wcfmnc0Y7S
— ICC (@ICC) January 16, 2019
आईसीसी ने इस चैलेंज के तहत सबसे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर शेयर की जिसमें वे छक्का लगा रहे हैं।
Australia's star all-rounder, @EllysePerry! 🇦🇺#2009vs2019 #10YearChallenge pic.twitter.com/PG7KR5V1PJ
— ICC (@ICC) January 16, 2019
आईसीसी ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की भी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे विकेट लेने के बाद जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।