चुंबक मैन बनने 12 साल के लड़के ने खा लिए 54 मैग्नेटिक बॉल
गंभीर हालत में पहुंचा अस्पताल, देखें फिर क्या हुआ?

ब्रिटेन। अपने को शौक को पूरा करने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं। कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें लोग इतने जुनूनी होते हैं कि जान की बाजी तक लगा देते हैं। हालांकि ब्रिटेन में ग्रेटर मैनचेस्टर से सामने आए एक मामले में एक लड़के के इस हरकत को लापरवाही ही कहेंगे।
दरअसल 12 साल के लड़के ने मैग्नेटिक मैन बनने के चक्कर में एक नहीं दो नहीं 10 नहीं बल्कि 54 मैग्नेटिक बॉल निगल गया। वह देखना चाहता था कि क्या इन मैग्नेट्स को निगलने के बाद उसका पेट उसी तरह पास आने पर धातुओं को चिपका लेता है। जिस तरह धातु किसी मैग्नेट से चिपक जाते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
इस हरकत के बाद उसकी हालत खराब हो गई। वहीं जब डाॅक्टर ने जब इसकी जांच की तो हैरान रह गए। यह मामला ग्रेटर मैनचेस्टर के प्रेसविच का है। मिरर डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, राइली मॉरीसन नामक बच्चे ने 54 मैग्नेटिक बॉल खा लिया।
वहीं लड़के की तबीयत बिगड़ गई। पेट दर्द के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने जब चेक किया तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद करीब 6 घंटे की सर्जरी के बाद उसकी जान बचाई जा सकी। उसके पेट से 54 मैग्नेटिक बॉल निकाले गए।
राइली की मां ने बताया कि 10 दिनों तक उसे सिर्फ ट्यूब से खाने.पीने को दिया गया। उन्होंने बताया कि उनके बेटे की गहरी रुचि साइंस में थी और अक्सर तमाम तरह के वैज्ञानिक प्रयोग करता रहता था, लेकिन वह ऐसा करेगा, उन्हें यकीन नहीं था।