दुर्ग जिले में कोरोना के 133 नए संक्रमित मरीज मिले, एक की मौत
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है।

दुर्ग। Corona Pandemic: गुरुवार को जिले में कोरोना के 133 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं उपचार के दौरान एक की मौत हो गई है। कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने जिला प्रशासन ने एक बार फिर मास्क का उपयोग नहीं करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोजाना औसत करीब सौ से सवा तक बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाने लोगों को इससे बचाव के लिए शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने कहा जा रहा है। वहीं गुरुवार को अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर डा.सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे एवं एसपी प्रशांत ठाकुर ने मास्क का उपयोग नहीं करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने कहा है।
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में बेहद जागरूकता की जरूरत है। उन्होंने जागरूकता बढ़ाने के लिए मास्क वितरण का कार्यक्रम में करने कहा। इस संबंध में सेवाभावी संगठनों की मदद लेने कहा गया है। उल्लेखनीय है कि भीड़ भरे स्थानों पर अभी भी अधिकांश लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं। मास्क नहीं पहनने वालों से सौ रुपये जुर्माना लिए जाने का प्रावधान है।
युवा गायक बाधंगे समां, कोरोना के प्रति करेंगे जागरूक
छत्तीसगढ़ मंच और मां सतरूपा शीतला मंदिर समिति के सहयोग से संगीतमय आयोजन सुरमयी शाम एवं कोरोना जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सिविल लाइन स्थित माता शीतला मंदिर प्रांगण में 13 दिसंबर को सुबह ग्यारह बजे से किया जा रहा है। मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं दिनेश जैन ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में कोरोना नियमों का पालन किया जाएगा।
कार्यक्रम तुलसी सोनी के संचालन में किया जाएगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रसिद्घ सेक्सोफोन वादक अनिल केमे अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। छत्तीसगढ़ की शान पूर्वा श्रीवास्तव, कृति बख्शी अपनी गायकी का जलवा बिखेरेंगीं। उभरती गायिका आसना परवीन, सात वर्षीय बालिका श्रीजा दलाल, कंचन, आदया तिवारी, कशिश अयान व अन्वेषा भी अपनी गायकी का हुनर दिखाएंगी। साथ ही कई नामचीन गायक भी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण महेंद्र गर्ग एवं जानकी रमैया तथा सुरेंद्र काके, बीडी.निामी, आरती जय कुमार, शारिक अली, मन्नाी, हाजी साजिद बैग, गुलाब वर्मा, स्नेहलता व कवींद्र बर्मन उपस्थित रहेंगे। विधायक व महापौर होंगे मुख्य अतिथि
मंच द्वारा आयोजित कोरोना जागरूकता कार्यक्रम एवं संगीतमय आयोजन के मुख्य अतिथि दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल करेंगे। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद संजय सिंह, चंद्रिका दत्त चंद्राकर, सारेगामा फेम अर्पिता कर, स्वास्थ्य प्रभारी हामिद खोखर, नीलम सोनी उपस्थित रहेगी।