महिला गार्ड की आंखों में मिर्ची डालकर फलौदी जेल से फरार हुए 16 कैदी
कर्मचारियों से भी की मारपीट

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि जोधपुर के फलौदी जेल से 16 कैदी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि कैदियों ने ड्यूटी में तैनात महिला गार्ड की आंख में मिर्ची डाल दिया और जेल से फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने नाकेबंदी शुरू कर दी है। मामले में जेल प्रशासन ने हेड कॉन्सटेबल सहित 4 लोगों को सस्पेंड कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार जेल से फरार हुए सभी कैदियों को नशे का सामान तस्करी करने के आरोप में जेल दाखिल किया गया था। बताया जा रहा है कि कैदियों ने पहले जेल में तैनात कर्मचारियों से मारपीट की है और उसके बाद महिला गार्ड की आंख में मिर्ची डालकर फरार हो गए।
फिलहाल कैदियों के फरार होने बाद फलौदी के विभिन्न रास्तों पर सघन नाकेबंदी की गई है। यहां से निकलने वाले हर वाहन की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। फिलहाल इन कैदियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता नहीं मिली है।