छत्तीसगढ़ में मिले 1688 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या 40 हजार के करीब
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने आज शुक्रवार 8.15 बजे मीडिया बुलेटिन जारी कर बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 634702 सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 39723 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई

रायपुर. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने आज शुक्रवार 8.15 बजे मीडिया बुलेटिन जारी कर बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 634702 सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 39723 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 19608 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 19781 मरीज सक्रिय हैं. अब तक प्रदेश में कुल 334 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज कुल नए 1688 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई है और 658 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए हैं. वहीं आज 19 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई हैं.
कोरोना पाॅजिटिव मरीजों में जिला रायपुर से 567, बिलासपुर से 268, दुर्ग से 165, कबीरधाम व रायगढ़ से 82—82, बालोद से 78, जांजगीर—चांपा से 72, राजनांदगांव से 70, जशपुर से 45, धमतरी से 38, सरगुजा से 35, महासमुंद से 34, गरियाबंद व नारायणपुर से 24, बस्तर से 23, कोंडागांव से 19, बलरामपुर से 14, बेमेतरा व कोरबा से 12—12, कोरिया से 9, बीजापुर से 8, बलौदाबाजार से 3, अन्य राज्य से 4 मरीज शामिल हैं. आज पाए गए पाॅजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है.