उत्तराखंड के रुड़की में जहरीली शराब प्रकरण में अब तक 17 लोगों की मौत

हरिद्वार: झबरेड़ा क्षेत्र में स्थित बालूपुर गांव में एक मृतक की तेरहवीं में अवैध शराब परोसी गई, जिसके बाद शुक्रवार को लोगों की तबीयत खराब हो गई, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई. प्रशासन ने मजिस्ट्रेटी जांच बैठाई थी. मामला उत्तराखंड के रुड़की का है.
घटना के बाद रुड़की तहसील मुख्यालय में डीएम दीपक रावत और एसएसपी जन्मेंजय खंडूरी ने बैठक ली और इस सिलसिले में की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी. सीईओ मंगलौर बीएस रावत इस पूरे प्रकरण की जांच करेंगे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि एसपी देहात नवनीत भुल्लर के नेतृत्व में प्रकरण की विवेचना के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.
एसआईटी में सीओ मंगलौर डीएस रावत, नवनियुक्त एसओ कमल मोहन भंडारी और इकबालपुर चौकी प्रभारी अजय जाटव को शामिल किया गया है. 15 दिन में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के नाम सामने आए है. कुछ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.