बड़ी खबरमध्यप्रदेशराष्ट्रीय
इस जिले में कोरोना के 18 नए मरीज मिले, पुलिस लाइन में भी मिला संक्रमित मरीज
कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 350 हो गया है।

देवास। मध्यप्रदेश के देवास में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। आज 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसके बाद अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 350 हो गया है।
जानकारी के अनुसार आज मिले 18 नए केस में एक मरीज पुलिस लाइन इलाके का रहने वाला है। इसकी पुष्टि होते ही लोगों में हड़कंप मच गया। संक्रमित पाए गए सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
बता दें कि प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, उज्जैन सहित अन्य जिलों में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। बावजूद सरकार कोरोना के रोकथाम को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है।