वैक्सीन की डबल डोज लगवाने वाले 18 पुलिस के जवान हुए कोरोना पॉजिटिव
बीते 2 महीनों में पुलिस के 36 जवान हुए कोरोना संक्रमित

रायपुर । जिले में पिछले 2 महीनों में 36 पुलिस अधिकारी और जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना पॉजिटिव मिले 18 जवानों को वैक्सीन की डबल डोज लग चुकी थी ।

वहीं पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने पर थानों को सील करने की मुहिम भी अब शिथिल पड़ गई है।
हालांकि संबंधित थाना पहुंचने वाले प्रार्थियों की फरियाद थानों के बाहर से ही सुनी और ली जा रही है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते दिन 10310 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। बुधवार शाम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 2609 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 53 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4469 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
आज 10310 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 96 हजार 579 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 33 हजार 227 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 58883 हो गई है।
बुधवार 7 अप्रैल को जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 3302
दुर्ग- 1664
राजनांदगांव- 873
बालोद- 316
बेमेतरा- 308
कवर्धा- 250
धमतरी- 219
बलौदाबाजार- 427
महासमुंद- 407
गरियाबंद- 155
बिलासपुर- 600
रायगढ़- 153
कोरबा- 269
जांजगीर- 171
मुंगेली- 117
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 52
सरगुजा- 240
कोरिया- 117
सूरजपुर- 140
बलरामपुर- 87
जशपुर- 167
बस्तर- 68
कोंडागांव- 12
दंतेवाड़ा- 14
सुकमा- 16
कांकेर- 139
नारायणपुर- 19
बीजापुर- 06
अन्य राज्य- 2