1920 हॉन्टेड और देसी कट्टे अभिनेत्री टिया बाजपेयी ने कराया ड्रग्स टेस्ट
टिया ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर के साथ टेस्ट रिपोर्ट साझा की

मुंबई: बॉलीवुड में मचे बवाल के बीच 1920 हॉन्टेड और देसी कट्टे जैसी फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री टिया बाजपेयी ने ड्रग्स टेस्ट कराया है. टिया ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर के साथ टेस्ट रिपोर्ट भी साझा की है.

इसके साथ ही उन्होने कैप्शन में लिखा है कि,” हर कोई एक जैसा नहीं होता है, और अगर मेरा कोई भी को-एक्टर नहीं चाहता है कि उसे जर्नलाइज किया जाए तो वह आगे बढ़कर अपना ड्रग टेस्ट कराए और उसे पब्लिक डोमेन में रखे”.
टिया ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमे वह कहती नजर आ रही है कि, अभी कुछ लोगों द्वारा नशीले पदार्थ का सेवन करने से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री बदनाम हो रही है. इसीलिए आज मैं अपने ड्रग टेस्ट रिपोर्ट के साथ आगे आई हूं.
हां, मैने अपना ड्रग टेस्ट कराया है और आप सभी देख सकते हैं कि ये नेगेटिव है. मैं चाहती हूं कि आप सभी हम सबको एक पेंट ब्रश से नहीं रंगें.