टाटा कंपनी के लोगो का स्टिकर लगाकर नकली पार्ट्स बेचने वाले वाले 2 व्यापारी गिरफ़्तार
कॉपीराइट अधिनियम सहित ट्रेड मार्क अधिनियम की धाराओं में अपराध दर्ज

रायपुर:राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में टाटा कंपनी के लोगो का स्टिकर लगाकर नकली पार्ट्स को बिक्री करने वाले 2 व्यापारियों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम सहित ट्रेड मार्क अधिनियम की धाराओं में अपराध दर्ज किया है।
ब्रांड एडी एण्ड रिस्क मैनेजमैंट प्रा0 कि0 कंपनी के सीनियर इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर दिलीप कुमार ने थाना पहुँच प्रभारी को पूरे मामले की सूचना दी जिसके बाद एक टीम का गठन कर दोनों आरोपी व्यपारियो के दुकानों में दबिश दी गयी जहां से पुलिस ने लगभग 90 हज़ार रुपयों के नकली एयर फाइनर, एयर फ़िल्टर, MRP स्टीकर, फॉर्क बट, कुश रबर सहित अन्य सामान बरामद किए।
शिकायतकर्ता ने बताया कि स्टीलबर्ड कंपनी उनकी ग्राहक है और देशभर में वे उनके नाम से बिक्री हो रहे सामानों की समय-समय पर अलग-अलग स्थानों में जाकर जांच करते है, इसी सिलसिले में दिल्ली से रायपुर पहुँचे दिलीप को थाना टिकरापारा क्षेत्र अंतर्गत 2 व्यापारियों द्वारा स्टीलबर्ड के नाम से नकली सामानों की बिक्री करते पाया गया था जिसके बाद पुलिस ने तत्काल दोनों आरोपियों के यहाँ छापामार कार्यवाही करते हुए नकली सामानों को जप्त किया।