अंतर्राष्ट्रीयबड़ी खबर
अगले 5 दिनों में धरती के करीब से गुजरेंगे 2 विशाल ऐस्टरॉइड

वॉशिंगटन। आने वाले दिनों में दो विशाल ऐस्टरॉइड धरती के करीब से गुजरने वाले हैं। ये दोनों अमेरिका की एंपायर स्टेट बिल्डिंग के बराबर हैं। नासा के सेंटर फॉर नियर ऑब्जेक्ट स्टडीज के मुताबिक इस शनिवार को ये दोनों ऐस्टरॉइ ड्स सुरक्षित दूरी से निकल जाएंगे, इनके कारण धरती को किसी तरह के नुकसान की आशंका नहीं है।
पहला ऐस्टरॉइड 2020P 23 जनवरी यानी शनिवार को धरती से 43 लाख मील दूर से निकल जाएगा। यह चौड़ाई में करीब 370 मीटर है और इसकी गति 18,700 मील प्रति घंटा रहने की संभावना है। वहीं, दूसरा ऐस्टरॉइड 2010 JE 87 है जो आने वाले सोमवार यानी 25 जनवरी को धरती के करीब से गुजरेगा। इसकी दूरी 37 लाख मील होगी, यह ऐस्टरॉइड 430 मीटर का है।