तीन अलग-अलग मामलों में 2 क्विंटल 1 किलोग्राम गांजा बरामद
पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

कोरिया: पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह को सूचना मिली कि कुछ लोग वाहन में गांजा रखकर मध्यप्रदेश की ओर जाने वाले हैं. इस सूचना पर तत्काल मध्य प्रदेश की सीमा से लगे थाना प्रभारियों को नाकाबंदी करने का निर्देश दिया गया.
इसी बीच परसगड़ी नदी पुल पर एक पिकअप वाहन को रोका गया. तलाशी लेने में उस वाहन में 165 किलोग्राम गांजा मिला. पूछताछ के बाद अभिषेक जायसवाल निवासी गोदरीपारा और जाकिर हुसैन निवासी डोमन हिल को हिरासत में ले लिया गया.
एक पुलिस टीम ने उदलकछार मोड़ के पास आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी. उसी दौरान एक बाइक सवार पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा. पीछा करने पर युवक के पास से 2 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ.
वही केल्हारी थाने में पदस्थ थाना प्रभारी ने चेकिंग के दौरान एक बोलेरो वाहन में दो व्यक्तियों के पास से 34 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. इस तरह कुल 2 क्विंटल 1 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है.