शुरुआत की 20 गेंदें मेरे करियर की सबसे खराब गेंदें रहीं: राहुल तेवतिया
राहुल तवेतिया शुरुआत में बेहद धीमे खेले जिसके कारण टीम हार की कगार पर पहुंची

शारजाह:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के नौवें मुकाबले में रनों की बौछार हुई. दोनों टीमों (राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब) ने 200 से ज्यादा रन बनाए. मैच के दौरान कुल 29 छक्के लगे.
इस मैच में कई रिकॉर्ड बने और कई टूटे. किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 223 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने 19.3 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बनाकर मैच जीत लिया.
संजू सैमसन (85) और स्टीव स्मिथ (50) ने जोस बटलर के आउट होने के बाद तेजी से रन बनाते हुए टीम को जीत के रास्ते पर बनाए रखा। स्मिथ के बाद आए राहुल तवेतिया शुरुआत में बेहद धीमे खेले जिसके कारण टीम हार की कगार पर पहुंची लेकिन 18वें ओवर में तेवतिया ने 5 छक्के लगा टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. और इस तरह एक समय विलेन बने तेवतिया राजस्थान के हीरो बने गए.
मैच के बाद तेवतिया ने कहा, ‘मैं अब अच्छा महसूस कर रहा हूं. शुरुआत की 20 गेंदें मेरे करियर की सबसे खराब गेंदें रहीं. इसके बाद मैंने मारना चालू किया. डगआउट जानता था कि मैं गेंद को हिट कर सकता हूं.
मैं जानता था कि मुझे अपने आप में विश्वास करने की जरूरत है. यह सिर्फ एक छक्के की बात थी. 5 छक्के एक ओवर में आए. यह शानदार था. मैंने लेग स्पिनर को मारने की कोशिश की, लेकिन मार नहीं सका. इसलिए मुझे अन्य गेंदबाजों को मारना पड़ा.’