राष्ट्रीय
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार 903 नए मामले
आज एक दिन में करीब 21 हजार कोरोना के नए मरीज मिले

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20 हजार 903 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 379 लोगों की मौत हुई है. भारत में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 6 लाख के पार पहुंच चुकी है. आज एक दिन में करीब 21 हजार कोरोना के नए मरीज मिले हैं.
देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6 लाख 25 हजार 544 हो गई है. जिनमें से 2 लाख 27 हजार 439 सक्रिय मामले हैं. राहत की बात यह है कि 3 लाख 79 हजार 892 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं अब तक 18 हजार 213 लोगों की मौत हो चुकी है.