खेल
2017,प्रो कबड्डी लीग आज के मुकाबले : कहां और कैसे देख सकते हैं मैच

बेंगलुरु बुल्स बनाम यूपी योद्धा
जोन बी में सबसे निचले पायदान पर है बेंगलुरु बुल्स. तीन मैच लगातार हारने के बाद बेंगलुरु ने अपने पिछले दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. बेंगलुरु ने 19 मैचों में से सिर्फ छह ही मैच जीते हैं. 11 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वही यूपी योद्धा 20 मैचों में से आठ मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है. उसके 59 अंक है. यह दूसरी बार है जब दोनों टीमें आमने सामने हैं पिछली बार यूपी ने बेंगलुरु को मात दी थी.
पुणेरी पलटन बनाम दबंग दिल्ली
पुणेरी पलटन अपने घरेलू मैदान पर मिली पहली हार के बाद संभली और पिछले मैच में जीत दर्ज की. वह पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है. 18 मैचों में से 13 मैच जीतकर वह जोन ए में तीसरे स्थान पर है. टीम घरेलू मैदान पर जीत हासिल करने उतरेगी. उनके सामने है दबंग दिल्ली. दिल्ली की टीम इस सीजन में बुरी तरह फ्लॉप रही है और 21 मैचों में उसने पांच ही मैच जीते हैं.
मैच का समय
बेंगलुरु बुल्स बनाम यूपी योद्धा – रात 8 बजे से शुरू
पुणेरी पलटन बनाम दबंग दिल्ली – रात 9 बजे से शुरू
यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-
हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस3/HD, स्टार गोल्ड
इंग्लिश के लिए – स्टार स्पोर्टस2/HD2




