छत्तीसगढ़ में रविवार देर रात 2100 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि
इन नए मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़कर 45263

रायपुर: प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर कोविड 19 द्वारा देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया. छत्तीसगढ़ में रविवार देर रात 2100 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.

संक्रमित मरीजों में जिला रायपुर से 711, बिलासपुर से 203, राजनांदगांव से 182, रायगढ़ से 167, महासमुंद से 125, दुर्ग से 109, बस्तर से 86, जांजगीर-चांपा से 64, बलौदाबाजार से 53, दंतेवाड़ा से 48, बालोद से 41, कांकेर से 35, सुकमा से 31, सूरजपुर से 28, सरगुजा व कोण्डागांव से 26-26, कोरबा से 25, बेमेतरा से 24, कबीरधाम व गरियाबंद से 22, धमतरी से 16, बलरामपुर से 14, बीजापुर से 12, जशपुर से 11, कोरिया व नारायणपुर से 06-06, अन्य राज्य से 07 शामिल हैं।
इन नए मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़कर 45263 हो गया है, जिनमें अब तक कुल 21198 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा वर्तमान में 23685 मरीज सक्रिय हैं। इसके साथ ही आज हुई 24 मरीजों की मौत के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 380 लोगों की मौत हो गई है।