
बिलासपुर । गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के 254 श्रमिक और सुरक्षा गार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्विटर के जरिए गुहार लगाकर अपना वेतन मांगेगे। विश्वविद्यालय प्रबंधन और आडियाज कंपनी ने तीन महीनें से वेतन नहीं दिया है। श्रमिक अपने हक के लिए एक महीनें से लड़ाई लड़ रहे हैं। आंदोलन, भूख हड़ताल और काम छोड़ों प्रदर्शन के बाद भी
बिलासपुर । गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के 254 श्रमिक और सुरक्षा गार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्विटर के जरिए गुहार लगाकर अपना वेतन मांगेगे। विश्वविद्यालय प्रबंधन और आडियाज कंपनी ने तीन महीनें से वेतन नहीं दिया है। श्रमिक अपने हक के लिए एक महीनें से लड़ाई लड़ रहे हैं। आंदोलन, भूख हड़ताल और काम छोड़ों प्रदर्शन के बाद भी किसी ने सुध नहीं ली है।
श्रमिक 26 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए वेतन दिलाने की मांग करेंगे। आइडियाज इन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड और विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ अपनी नाराजगी भी व्यक्त करेंगे। दरसल कंपनी के डायरेक्टर अनिल बघेल ने स्पष्ट कर दिया है कि वित्त विभाग ने अभी तक श्रमिकों का सवा करोड़ रुपये वेतन रिलीज नहीं किया है। रिलीज करने के बाद ही वेतन संभव होगा। श्रम विभाग, जिला प्रशासन और समाजसेवी संगठनों के दबाव का भी प्रबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ा। हताश श्रमिकों का कहना है कि अधिकारी अब धमकाकर कर्मचरियों का बाहर निकाल रहे हैं। जिसके कारण संकट और गहरा गया है। श्रमिकों का यह भी आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन वेतन रिलीज करने के मामले में लगातार झूठ बोल रहा है।