छत्तीसगढ़ में बुधवार देर रात 2564 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि
13 मरीजों की मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 477

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बुधवार देर रात 2564 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. संक्रमित मरीजों में जिला रायपुर से 869, दुर्ग से 308, राजनांदगांव से 281, बिलासपुर से 225, जांजगीर-चांपा से 69, रायगढ़ से 66, बलौदाबाजार से 64, नारायणपुर से 59, कबीरधाम से 56, कोरिया व बस्तर से 50-50, सुकमा से 49, सरगुजा से 45, बलरामपुर से 41, कोरबा से 39, कांकेर से 36, धमतरी व सूरजपुर से 35-35, जशपुर से 32, दंतेवाड़ा से 28, बेमेतरा से 23, बालोद से 22, मुंगेली से 21, गरियाबंद से 19, कोण्डागांव से 18, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 13, महासमुंद से 03, व अन्य राज्य से 08 शामिल हैं.

इन नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़कर 52932 हो गया है, जिसमें अब तक कुल 24414 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 28041 मरीज सक्रिय हैं. वहीं 13 मरीजों की मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 477 हो गया है.