बाबा गुरु घासीदास की 264 वी जयंती : सतनामी समाज कवर्धा ने किया रक्तदान
परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के 264 वी जन्म जयंती के शुभ अवसर व धरमपुरा के सम्मान में प्रति वर्ष के भाती इस वर्ष भी जिला सतनामी समाज कवर्धा के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल ब्लड बैंक में किया गया

हिमांशु सिंह ठाकुर:- ब्यूरो रिपोर्ट कवर्धा।
कवर्धा : परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के 264 वी जन्म जयंती के शुभ अवसर व धरमपुरा के सम्मान में प्रति वर्ष के भाती इस वर्ष भी जिला सतनामी समाज कवर्धा के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल ब्लड बैंक में किया गया जिसमें हमारे विकास कुर्रे युवा प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक सतनामी समाज कबीरधाम) व लगभग 20 युवा समाजिक कार्यकर्ता साथियों द्वारा रक्तदान किया गया
यह रक्तदान किसी के जीवन बचाने में काम आए और बाबा गुरु घासीदास जी के विचार और सिद्धांत मनखे मनखे एक बरोबर के सिद्धान्त से प्रेरित होकर इस आयोजन में साहू समाज पटेल समाज लोधी समाज, गोंडवाना समाज कलार समाज व भीम रेजिमेंट के लोगों का इस शिविर में सहयोग मिला बाबा गुरु घासीदास जी के समता समानता के विचार धारा को आत्मसात कर सभी समाज के लोगों ने रक्तदान कर एकता का परिचय दिया
इस आयोजन को सफल बनाने में जयप्रकाश बंजारे,रामाधार बघेल शशिकपूर बंजारे सतीश डाहीरे, कमल लहरे पदुम घृतलहरे, राकेश आडिल अमित जांगडे ,राकेश भट्ट ,हीरो जांगडे आर के डहरिया,व नई चमक रक्तदान के जिला अध्यक्ष हरीश साहू की उपस्थिति रही।