
बिलासपुर: अवमानना मामले में 3 आईएएस को HC से बड़ी राहत मिली है. IAS ऐलेक्स पॉल मेनन, अशोक अग्रवाल और एमडी दिवान को HC ने अवमानना से बरी कर दिया है.
आरडीए ने भूमि अधिग्रहण स्किम के तहत विजयालक्ष्मी और अन्य के भूमि का अधिग्रहणकिया था. अधिग्रहण के बदले मुआवजा मिला पर विकसित भूमि नही मिलने पर HC में याचिका लगाई गई थी.
पूर्व में ही सुनवाई में हाईकोर्ट ने मुआवजे के साथ विकसित भूमि देने का आदेश दिया था. कोर्ट के आदेश का अवमानना करने पर दायर की गई पूर्व की याचिका में HC ने 3 IAS अधिकारियों को अवमानना का दोषीपाया था.
इसके खिलाफ IAS ऐलेक्स पॉल मेनन, अशोक अग्रवाल और एमडी दिवान ने चीफ जस्टिस के डिवीजन बेंच में अवमानना अपील दायर की थी.