
रायगढ़: पुलिस मुख्यालाय के निर्देशानुसार जिला इकाई रायगढ के पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान संतोष कुमार सिंह द्वारा दिनांक 18.01.2021 को 32 वां राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह 2021 का शुभारंभ किया गया है एवं जिले के अनुविभाग के थानो मे दिनांक 17.02.2021 तक चलने वाले सडक सुरक्षा सप्ताह का आयोजन करने हेतु अलग अलग तिथि निर्धारित किया गया है।
इसी कडी मे आज दिनांक 27.01.2021 को खरसिया अनुविभाग के थाना भूपदेवपुर मे थाना प्रभारी निरीक्षक श्री उत्तम साहू एवं स्टाफ द्वारा हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस हेलमेट रैली को थाना प्रभारी द्वारा थाना भूपदेवपुर से प्रारंभ किया गया जो थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो बिलासपुर, नहरपाली, कुर्रूभांठा, रक्सापाली, लोढाझर, चारभांठा, देवरी, डूमरपाली, कांशीचुंआ, कोडतराई, पंडरीपानी, डोंगढ़केल, केराझर, भूपदेवपुर मे भ्रमण करते विभिन्न चौक चौराहो से होता हुआ क्षेत्र के नागरिको को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, मोबाइल से बात करते वाहन नही चलाने एवं यातायात नियमो का पालन करने हेतु समझाईस देकर लोगो को जागरूक किया गया एवं नागरिकों को यातायात नियमों से संबंधित बेनर पोस्टर का वितरण किया गया।