सांप की तस्करी करने वाले केरल के 4 तस्कर को किया गया गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर वन विभाग और साइबर सेल की टीम ने कार्रवाई की

रायपुर:साप की तस्करी करने वाले केरल के 4 तस्कर को राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया। आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले से सांप को लाया गया। सभी आरोपी केरल के कोल्लम जिले के रहने वाले है।

सांप की कीमत 20 लाख बताई जा रही है। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग और साइबर सेल की टीम ने कार्रवाई की है।