4 व्हील चेयर 160 वाशिंग स्टिक 37 श्रवण यंत्र के साथ 434 सहायक उपकरण बांटे गए
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा

गौरेला- पेंड्रा -मरवाही: शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बवितार्थ विद्यालय तिफरा लुई ब्रेल 212वी जयंती मनाई गई। लुई ब्रेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। लुइ ब्रेल दिवस के अवसर पर 4 व्हील चेयर, 160वाशिंग स्टिक, 4 जोडी की बैसाखी, 105 चश्मा ,86 दांत ,37श्रवण यंत्र, 1 मोटराइज्ड ,1 ट्राईसाईकिल ,3 स्मार्ट केन, 8 प्रोस्थेसिस, 8 कैलिपर, 3 एल्बो चक्र, 2एम आर सहित कुल 434 सहायक उपकरण दिव्यांग जनों को वितरित किए गए ।
दिव्यांग छात्र चंद्राम भास्कर और रमेश कुमार ध्रुव ने लुई ब्रेल पर आधारित विशेष गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर ब्रेल प्रेस बिलासपुर द्वारा निर्मित दृष्टिहीनो के लिए ब्रेक कैलेंडर 2021 का विमोचन किया गया ।
डॉ. शोभा ने दसवीं और 12वी के उत्कृष्ट दिव्यांग छात्रों को 11 11 सौ रुपए प्रदान किए ।संयुक्त संचालक, समाज कल्याण बिलासपुर ने लुई ब्रेल के संबंध में जानकारी दी।बताया कि आज का दिन दृष्टिहीन बच्चों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
इसी प्रकार नियंत्रक ने कहा कि इस लिपि के निर्माण होने से दृष्टिहीनो को पढ़ने- लिखने में काफी आसानी हुई। अब दृष्टिहीन शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं राज्य प्रशासनिक सेवा में अपना स्थान बना लिया है भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम औद्योगिक क्षेत्र की रिझाई जबलपुर द्वारा कृत्रिम अंग/कैलिपर्स ,नकली दांत ,चश्मा वितरण 5 जनवरी को बिलासपुर में ,6 को जिला कार्यालय समाज कल्याण जिला गौरेला- पेंड्रा -मरवाही में 7 को निशक्त स्त्रोत केंद्र मरवाही में चिन्ह अंकित दिव्यांग जनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिटिग कैंप आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम का संचालन प्रशांत मोकासे और आभार प्रदर्शन उत्तम राव ने किया। इस अवसर पर समाज कल्याण संयुक्त संचालक एच खलखो ,उप नियंत्रक ब्रेल प्रेस आरके पाठक निर्मला पाल,ज्योति तिवारी , देवेंद्र चंद्र, देव कौशिक आदि उपस्थित रहे।