छत्तीसगढ़
मानपुर क्षेत्र में जप्त किया गया 50 किलो अमोनियम नाइट्रेट का ड्रम
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा

राजनांदगांव : जिले के बार्डर क्षेत्रों में नक्सली लंबे समय से सक्रिय है। नक्सली समय-समय पर अपनी मौजूदगी का एहसास कराते आ रहे हैं। नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने बड़ी मात्रा में बंदूक व विस्फोटक सामान घने जंगले में छिपा कर रखे हैं।
आत्मसमर्पित नक्सली गैंद सिंह कोवाची की निशानदेही पर मेटातोडके की पहाड़ी से पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से छिपा कर रखे गए 50 किलो अमोनियम नाइट्रेट के ड्रम को जप्त किया गया। तथा सुरक्षा गत कारणों से उसे वहीं नष्ट कर दिया गया।
उप पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान मानपुर रमेश येरेवार के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान उस समय एक और बडी सफलता मिली। एक ही दो अलग-अलग क्षेत्रों में मिली सफलता से यह सिद्ध होता है कि नक्सल आपरेशन को लेकर पुलिस कितनी सजग है।