छत्तीसगढ़
कोविड-19 रोगियों के लिए एम्स में की गई 500 बैड की व्यवस्था
जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या और बढ़ाई जा सकती है

रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित एम्स(All India Institute Of Medical Science) में कोविड-19 रोगियों के लिए 500 बैड की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही ट्रामा एंड इमरजेंसी और अन्य विभागों की आपात चिकित्सा सेवाओं के साथ सभी विभागों की ओपीडी पूर्ववत संचालित की जाती रहेंगी।
अब कोरोना मरीजों की भर्ती होने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी. जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या और बढ़ाई जा सकती है. इसके साथ ही टेस्ट की संख्या में बढ़ाई गई है.
रायपुर एम्स ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना मरीजों के लिए 500 बेड की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा ट्रामा एंड इमरजेंसी और अन्य विभागों की आपात चिकित्सा सेवाओं के साथ सभी विभागों की ओपीडी पहले की तरह संचालित की जाती रहेंगी.