छत्तीसगढ़
रायपुर में 6 थाना प्रभारी बदले गए

रायपुर: राजधानी में दीपावली पर 6 थानों को नए प्रभारी मिले हैं। रायपुर पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
इनमें हुआ बदलाव :
निरीक्षक सतीश सिंह क्राइम ब्रांच से थाना प्रभारी उरला, कलीम खान यातायात से थाना प्रभारी पुरानी बस्ती, त्रिनाथ त्रिपाठी थाना कोतवाली से थाना प्रभारी आमानाका, लक्ष्मण कुमेठी रक्षित आ. केन्द्र से थाना प्रभारी विधानसभा, किशोर केरकेट्टा रक्षित आरक्षक केंद्र से थाना प्रभारी कबीर नगर, नरेश कुमार कांगे थाना कबीर नगर से यातायात, गौतमचंद गावड़े थाना उरला से यातायात, रमेश कुमार निषाद थाना विधानसभा से रक्षित आरक्षक केंद्र , डीपी शर्मा थाना आमानाका से पुलिस कन्ट्रोल रूम, मीना चौधरी कन्ट्रोल रुम से थाना प्रभारी महिला थाना, एसआई भेखलाल चन्द्राकर थाना गुढिय़ारी से थाना कोतवाली होंगे।
Summary
Reviewer
clipper28
Review Date
Reviewed Item
रायपुर में 6 थाना प्रभारी बदले गए
Author Rating




