शहीद जवान शंकरनाथ को 6 वर्षीय बेटे ने दी मुखाग्नि
इधर कांकेर पहुंचा शहीद रमेश जुर्री का पार्थिव शरीर

किरंदूल। शहीद जवान शंकरनाथ का भैरमगढ़ में अंतिम संस्कार हुआ है। शहीद जवान के 6 साल के बेटे कबीर ने मुखाग्नि दी है।

अंतिम संस्कार में पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा, विधायक विक्रम मंडावी मौजूद रहे। शंकरनाथ बीजापुर तर्रेम नक्सली हमले में शहीद हुए थे।
वहीं शहीद रमेश जुर्री का पार्थिव शरीर कांकेर पहुंचा है। शहीद रमेश जुर्री का पार्थिव शरीर गृह ग्राम चारामा के पंडरीपानी गांव पहुंचा है।
जवान रमेश जुर्री भी बीजापुर तर्रेम नक्सली हमले में शहीद हुए थे ।
बता दें कि गृह मंत्री शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद जगलपुर के सर्किट हाउस पहुंचे थे। जहां गृह मंत्री ने हाई लेवल मीटिंग ली। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल DG,SP, IG समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बीजापुर के लिए रवाना हुए हैं। यहां बासागुड़ा कैंप जाएंगे जहां गृह मंत्री जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाएंगे।
शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
एसटी एफ
1. जगत राम कवर
2. रामदास कोराम
3. शंकर नाग
4. रमा शंकर सिंह
5. श्रवणकुमार कस्यप
6. सुख सिंह
कोबरा
7. शखामुरी मुरली कृष्णा
8. रौथु जगदीश
9. धर्मदेव कुमार
10. दिलीप कुमार दास
11. संभुरॉय
12. राज कुमार यादव
13. बबलू रंभा
जिला बल
14. दीपक भाराद्वाज – मालखरौदा, जिला जांजगीर चांपा
15. रमेश कुमार – चारामा, जिला कांकेर
16. नारायण सोढ़ी – आवापल्ली, जिला बीजापुर
17. रमेश कोरसा – बरदेला, जिला बीजापुर
18. सुभाष नायक – बासागुड़ा, जिला बीजापुर
19. किशोर एण्ड्रीक – चेरपाल, जिला बीजापुर
20. सनकूराम सोढ़ी – पेद्दापाल, जिला बीजापुर
21. भोसाराम करठामी – एकेली, जिला बीजापुर
बस्तर बटालियन
समैया माड़वी – आवापल्ली, जिला बीजापुर