नरधा में अवैध रूप से संग्रहित किये गये 62 हजार के सागौन काष्ठ जप्त
प्रकाश यादव कसडोल 9977577241

कसडोल वनमंडलाधिकारी,वनमंडल बलौदाबाजार आलोक तिवारी, उप वनमंडलाधिकारी कसडोल उदयसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुनी टी.आर. वर्मा, के निर्देशन में अर्जुनी परिक्षेत्र अंतर्गत सतत् गस्त कर वन एवं वन्यप्राणियों की सुरक्षा हेतु कड़े कदम उठाये जा रहे है।
इसी कड़ी में अर्जुनी परिक्षेत्र के अंतर्गत आज प्रातः 8ः30 बजे ग्राम नरधा के शिवनारायण वल्द हेमलाल साहू के घर छापामार 0.250 घ.मी. अवैध रूप से संग्रहित सागौन काष्ठ जिसकी कीमत लगभग 37000.00 रूपये है जप्त किया गया।
इसी प्रकार नरधा के ही शिवदयाल वल्द छेडूराम केंवट के घर से 0.167 घ.मी. अवैध सागौन काष्ठ जिसकी कीमत 25000.00 रूपये है, जप्त कर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 एवं विनिर्दिष्ट वनोपज रखना छ.ग.वनोपज (व्यापार विनियमन) अधिनियम 1969 की धारा 15 एवं 16 के अंतर्गत अपराध कायम कर विवेचना की जा रही है।
तलाशी की सम्पूर्ण कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी टी.आर. वर्मा, के निर्देशन में किया गया, साथ ही तलाशी की कार्यवाही में लक्ष्मीप्रसाद श्रीवास्तव, उपवनक्षेत्रपाल, श्री संतराम ठाकुर वनपाल, स.प.अ. अर्जुनी, सुखराम छात्रे, वनपाल, स.प.अ. महराजी, संतोष चौहान, स.प.अ. गिण्डोला, वनरक्षक हरीराम साहू, चन्द्रभुवन मनहरे, तृप्ति जायसवाल, नरोत्तम पैंकरा, राजेश्वर प्रसाद वर्मा, सोहनलाल यादव, कृष्णकुमार कुशवाहा, गिरजाप्रसाद कैवर्त्य, सुशील पैंकरा, प्रवीणकुमार आडिले, खगेश्वर धु्रव, भानुप्रताप आजाद, धरमसिंग बरिहा, प्रेमचन्द्र घृतलहरे, भागवत प्रसाद श्रीवास, भागीरथी सोनवानी फिरतराम यादव, श्रीमती सुनीता कंवर, गोविन्दराम निषाद, वनचौकीदार भरतलाल साहू, तथा सुरक्षा श्रमिकों का विशेष योगदान रहा।