अवैध धान परिवहन करते 12 चक्का ट्रक में 620 बोरी धान जप्त
मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में लाया जा रहा था धान।

हिमांशु सिंह ठाकुर:-ब्यूरो रिपोर्ट कवर्धा।
कवर्धा : थाना चिल्फी द्वारा राज्य सरकार के आदेशानुसार अवैध धान परिवहन पर सतत निगाह रखी जा रही है इसी तारम्य में थाना चिल्फी व खाद्य विभाग द्वारा दिनांक 23.11.2020 को संयुक्त टीम बनाकर अवैध धान परिवहन की रोकथाम हेतु थाना के सामने नाकाबंदी लगाकर चेकिंग किया जा रहा था चेकिंग के दौरान एक 12 चक्का ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 4552 जबलपुर से रायपुर की ओर जा रहा था जिसे चेक करने पर ट्रक में धान भरा होना पाया गया
धान परिवहन के संबंध में चालक के पास कोई वैध दस्तावेज अनुमति नहीं होना पाया गया चालक से पुछताछ करने पर बताया कि ट्रक में 620 बोरी में 252 क्विटंल धान लोड है मौके पर खाद्य विभाग विभाग के टीम द्वारा कार्यवाही कर उक्त धान ट्रक को जप्त किया गया धान की कीमत करीबन 3,52,800/-रूपये एवं परिवहन कें उपयोग में लाये गये
ट्रक की कीमत करीबन 15,00,000/-रूपये है उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में शलभ कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं अनिल कुमार सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार ओगरे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी चिल्फ़ी रमाकांत तिवारी व चिल्फी स्टॉप एवं खाद्य विभाग के संयुक्त टीम द्वारा सफल कार्यवाही की गई।