बीजापुर जिले में 5 लाख के 7 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुर ।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सात इनामी नक्सलियों ने गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक प्लाटून नंबर-13, सेक्शन कमांडर और 2 मिलिशिया कमांडर सहित 7 माओवादियों ने आतंक से तौबा करते हुए पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सभी नक्सलियों ने देशी हथियार के साथ आत्मसर्पण किया है। उन्होंने बस्तर IG विवेकानंद सिन्हा के समक्ष समर्पण किया। आत्मसमर्पित माओवादियों को दिया गया 10-10 हज़ार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है।>