छत्तीसगढ़
आज तड़के दोपहर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों को मौत
मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल

भोपाल: मध्यप्रदेश के छतरपुर में सोमवार दोपहर पन्ना मार्ग पर चंद्रनगर के पास एक जीप और 3 बाइकों की भिड़त में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जीप पन्ना की ओर जा रही थी.
इसी दौरान वह सामने से आ रही तीन बाइकों से टकरा गई. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. मृतकों में अभी कई लोगों की पहचान नहीं हो पाई है.
इस भीषण सड़क हादसे के बाद पूरी रोड पर दिल दहलाने वाला दृश्य था. पूरी सड़क पर लाशें और मृतकों के शरीर के क्षत-विक्षत अंग और कपड़े बिखरे नजर आए. घटना बमीठा थाना क्षेत्र के पन्ना मार्ग पर हुआ है.