छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में देर रात बुधवार को 85 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2914

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 85 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमे राजधानी रायपुर से 37, राजनांदगाव से 20, दुर्ग से 09, जांजगीर-चांपा से 07, बलौदाबाजार से 04, कोरबा से 03, सरगुजा से 03, महासमुंद से 01, और बलरामपुर से 01 मरीज शामिल है. वहीं 197 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है.
कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने देर रात को मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार 4 कोरोना मरीज की मौत हुई है. बता दें कि अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2914 है.