छत्तीसगढ़
प्रदेश में देर रात 95 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, रायपुर से 11 शामिल
प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2460

रायपुर: छत्तीसगढ़ में देर रात 95 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है. जिसमे रायपुर से 11, दुर्ग से 46, बिलासपुर से 06, कोरबा से 11, राजनांदगाव से 14, रायगढ़ से 05 और बलरामपुर से 02 मरीज है.
वहीं 116 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है. बुलेटिन के अनुसार कोरोना से 3 मरीजों की मौत हुई है. अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2460 है.