राजधानी रायपुर में बुधवार देर रात 990 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्रालय में मेडिकल बुलेटिन जारी की

रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार देर रात 990 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्रालय में मेडिकल बुलेटिन जारी की है.
संक्रमित मरीजों में बूढ़ा पारा, काशी राम नगर, संतोषी नगर , पुलिस लाइन, शिवानंद नगर, आत्मा नाका, पचपेड़ी नाका, तेलीबांधा, शांति नगर, अमलीडीह , पुरानी बस्ती, शक्ति नगर, दलदलसिवनी,
हॉउसिंग बोर्ड कोलोनी, मोवा, विद्या नगर, उरला पुलिस कॉलोनी, शंकर नगर, विजय नगर, विजेता कॉम्लेक्स न्यू राजेंद्र नगर, डीडी नगर, गीतांजलि नगर समेत कई इलाको से मरीज मिले है.