
द माउंटेन मैन दशरथ मांझी का परिवार इन दिनों बदहाली के आंसू बहा रहा है। जिन दशरथ मांझी ने अपनी पत्नी के प्यार में पहाड़ का सीना चीर रास्ता बना दिया था, आज उन्हीं का परिवार आर्थिक तंगी का शिकार है।
भले ही दशरथ मांझी के नाम पर अस्पताल और पक्की सड़क बनाई गयी हो लेकिन उनका परिवार आज भी जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की ओर से किये गये वायदों के पूरा न करने के चलते दाने-दाने का मोहताज है। आलम यह है कि परिवार को एक इंदिरा आवास तक आवंटित नहीं हो सका है। जिसके चलते पूरा ही परिवार एक फूस के मकान में रहता है।
मौजूदा समय में मांझी के परिवार के बच्चे का पैर और हाथ बाइक की टक्कर के बाद टूट गया है और पैसे के आभाव में उसका इलाज तक नहीं हो पा रहा। वहीं उनके परिवार का आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड भी आज तक नहीं बना है। चिकित्सक ने बताया कि इलाज के लिए 40 हजार रुपये का खर्च आएगा। जिसके चलते 30 हजार का कर्ज भी हो गया। फिलहाल लॉकडाउन में उनके दोनों ही बेटे घर पर बैठे हैं।