राष्ट्रीय
जाली नोट बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
आरोपी नोएडा और गाजियाबाद में 20 हजार के रुपये के नकली नोट खपा चुके

नोएडा:गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में नकली नोट तैयार कर छोटी दुकानों, बाजारों में खपा रहे गिरोह से पुलिस ने ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकली नोट और नोट बनाने का सामान बरामद किया है. आरोपी नोएडा और गाजियाबाद में 20 हजार के रुपये के नकली नोट खपा चुके हैं.
पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रिंटर असली नोट से नकली नोट छापते थे और बारीकी से काटकर उन्हें बाजार में चलाते थे. नोट बनाने का सामान बरामद पुलिस ने इस मामले में रजनीश, रामप्रताप और सुरजीत को सेक्टर 63 से गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी शाहजहांपुर के रहने वाले हैं.
पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 30 हजार रुपये के नकली नोट, कल प्रिंटर और अन्य सामान बरामद किया है.