राष्ट्रीय
कोविड-19 से संक्रमित एक हेड कांस्टेबल की अस्पताल में मौत
हेड कांस्टेबल को लिवर संबंधी परेशानियों के चलते अस्पताल में किया गया था भर्ती

नई दिल्ली: लिवर संबंधी परेशानियों के चलते अस्पताल में भर्ती दिल्ली के पश्चिम विहार पुलिस थाने में पोस्टेड एक हेड कांस्टेबल की कोरोना संक्रमण से अस्पताल में मौत हो गई. लगभग 2000 जवान जांच में पॉजीटिव पाए गए, उनमें से 1300 ठीक हो चुके हैं.
जब 25 जून को उनकी कोविड-19 के संक्रमण की जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजीटिव आई. उनकी हालत बिगड़ती चली गई और मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. कोरोना वायरस से दिल्ली पुलिस के अब तक 10 जवानों की मौत हो चुकी है.
बता दें कि देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 7.50 लाख के करीब पहुंच गई है और अब तक 20,653 की मौत हुई है. फिलहाल 2,59,557 एक्टिव केस हैं और 4,57,058 लोग ठीक हो चुके हैं.