छत्तीसगढ़
सड़क किनारे के तालाब में कूदी एक तेज रफ्तार कार, ड्राइवर की मौत
सड़क पर अचानक आए अंधे मोड़ के पहले वह कार की रफ्तार नियंत्रित नहीं कर सका

कवर्धा: भगतपुर निवासी राजू चंद्रवंशी अपनी कार पर सवार होकर कवर्धा गया था। वहां से लौटते वक्त वह कवर्धा के पांडातराई थाना अंतर्गत रूसे गांव के पास ही पहुंचा था। कार की रफ्तार तेज थी।
सड़क पर अचानक आए अंधे मोड़ के पहले वह कार की रफ्तार नियंत्रित नहीं कर सका। नतीजा, कार सड़क किनारे तालाब में कूद गई। दुर्भाग्य यह रहा कि कार का दरवाजा भी नहीं खुला। ड्राइव कर रहे राजू चंद्रवंशी की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।