Uncategorizedछत्तीसगढ़
बीजापुर के जंगलों से फोर्स की एक जॉइंट टीम ने चार माओवादियों को किया गिरफ्तार
चार माओवादी लिंगागिरी के जंगलों से गिरफ्तार किए गए हैं।

बीजापुर: कुछ दिनों पहले निजी वाहन में बम विस्फोट की घटना में शामिल चार माओवादियों को फोर्स की एक जॉइंट टीम ने गिरफ्तार किया है। इन चार माओवादी लिंगागिरी के जंगलों से गिरफ्तार किए गए हैं।
थाना बासागुड़ा, सीआरपीएफ, कोबरा 204 और एसटीएफ की एक जॉइंट टीम ने चारो माओवादियों को जंगल में घूसकर धर दबोचा है। पुलिस अब उनके खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए आगे कार्यवाही कर रही है।