कोरोना पॉजिटिव पाए गए एक मजदूर की दो दिन पहले चरोदा में मौत
स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने ट्वीट कर दी जानकारी

दुर्ग: कोरोना पॉजिटिव पाए गए एक मजदूर की दो दिन पहले छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के चरोदा में मौत हो गया है। मजदूर कोरोना पॉजीटिव था इसकी पुष्टि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर की।
मृतक मजदूर की अचानक तबियत बिगड़ी थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई, मौत के बाद मृतक मजदूर का सैंपल लिया गया था। हालाँकि मजदुर छत्तीसगढ़ का निवासी नहीं है, लेकिन कोरोना पॉजीटिव मजदुर की मौत छत्तीसगढ़ में ही हुई है।
बताया जा रहा है कि मजदूर बस में सवार होकर मुंबई से पश्चिम बंगाल जा रहा था, इसी दौरान दुर्ग जिले के भिलाई 3-चरौदा में मजदूर की तबियत बिगड़ने पर उसे बस से उतार कर जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था, मृतक का सैंपल ले कर जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजीटिव आई।
मृतक के साथ उसके परिजन भी जा रहे थे, इन सभी को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है। सभी का आरटी-पीसीआर सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है।