
मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर महिला थाना परिसर में पुलिसकर्मियों पर एक सिरफिरे ने चाकू से हमला कर थानाध्यक्ष नीरु कुमारी समेत चार जवान को घायल घायल कर दिया, जिसमें एक पुरुष जवान को ज्यादा जख्म लगे हैं जिसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने आरोपी रंजीत को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक कल्याणी इलाके में रंजीत कुमार नामक एक व्यक्ति रहता है जो अपनी पत्नी को मायके से पैसे लाने के लिए प्रताड़ित करता है.
रंजीत रोज शराब पीने का आदि है इसी वजह से उसकी कलेक्टोरेट की नौकरी भी छूट गयी है. रंजीत पिछले तीन-चार दिनों से पत्नी की पिटाई करता था. इसकी जानकारी पत्नी पुतुल के माता-पिता को लगी तो वो महिला थाने पर पहुंच गये.
पुतुल के पिता सोनेलाल साह की शिकायत पर पुलिस जब उसके घर पहुंची तो रंजीत पत्नी की पिटाई कर रहा था. पुलिस ने इस मामले में दोनों को थाना लाया. काउन्सलिंग के दौरान थानाध्यक्ष नीरु कुमारी ने जब रंजीत से पूछा कि वो अपनी पत्नी की पिटाई क्यों करता है तो वह आगबबुला हो गया.
गुस्से में रंजीत नें चाकू से पुलिस कर्मियों पर वार कर दिया जिससे महिला थाने में कुछ देर के लिए हंगामा हो गया. आवाज मिलने पर सैप के जवान दौड़े और जैसे तैसे सरफिरे रंजीत से चाकू छीना गया.
रंजीत फास्ट फूड की दुकान करता है दुकान से दो चाकू लेकर वो थाने पर पहुंच गया था. घायल सैप जवान राजेन्द्र सिंह ने बताया कि उस पर काबू नहीं पाया जाता तो किसी महिला पुलिस कर्मी की जान ले सकता था.