रनिंग के लिए निकली मैडी को पकड़कर एक शख्स ने चाकू मारकर किया घायल
मैडी ने अपने साथ हुई इस त्रासदी भरी घटना को फेसबुक पर शेयर किया

लंदन:लंदन में शाम के समय रनिंग के लिए निकली एक 21 साल की महिला मैडी फॉर्स्टर को पकड़कर एक शख्स ने चाकू मारकर घायल कर दिया. मैडी को इसके बाद इस शख्स को लात-घूंसे मारकर अपनी जान बचानी पड़ी.
मैडी ने अपने साथ हुई इस त्रासदी भरी घटना को फेसबुक पर शेयर किया और उन्होंने अपनी चोटिल टांग की तस्वीरों को भी शेयर करते हुए ऐसे लोगों से सावधान रहने को कहा. उन्हें शाम 5 से 6 बजे के बीच चाकू मारकर घायल किया गया था और इसके चलते उनके पैर पर काफी घायल हो गए थे.
मैडी ने ये भी कहा कि ये उनकी पहली बार और आखिरी बार जॉगिंग थी. उन्होंने ये भी कहा कि इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि किसी और को इस तरह की भयानक त्रासदी से ना गुजरना पड़े.
सोमरसेट पुलिस की एक स्टेटमेंट के अनुसार, 21 साल की महिला पर किंग्सवुड के ब्रूक रोड एरिया में हमला हुआ है और हम अपील करते हैं उन लोगों से जो इस हमले के चश्मदीद गवाह रहे हैं. ये महिला साइकिल यात्रियों वाले क्षेत्र में जॉगिंग कर रही थी जब एक अजनबी इंसान ने उन पर हमला कर दिया.
पैरों पर आए इन जख्मों के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. शाम के समय अंधेरा होने की वजह से महिला इस शख्स को ध्यान से देख नहीं पाई हालांकि उनका कहना था कि इस शख्स ने डार्क कपड़े पहने हुए थे. इस क्षेत्र में पुलिस को भेजा गया है और यहां जांच की जा रही है.