किचन में रखा था सैनिटाइजर का बोतल, अचानक लगने से एक व्यक्ति की मौत
बोतल में अचानक लगी आग के कारण यह शख्स बुरी तरह से जल गया

नासिक: देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसके मद्देनजर घर – घर में सैनिटाइजर भी आ रहा है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग एहतियात हाथ धोने के लिए सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी काफी कर रहे हैं. ताजा मामला नासिक का है. यहाँ सैनिटाइजर के कारण एक शख्स की जान चली गई. वो दुर्घटना का शिकार हुआ.
महाराष्ट्र के नासिक में एक शख्स ने सैनिटाइजर का उपयोग कर बोतल को उस स्थान पर रखा था जहाँ खाना पकाने के लिए चूल्हे का इस्तेमाल होता है. बताया जाता है कि सैनिटाइजर की बोतल में अचानक लगी आग के कारण यह शख्स बुरी तरह से जल गया.
घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के नासिक में एक 56 वर्षीय शख्स सैनिटाजर के कारण आग की चपेट में आ गया. इसके कारण उसका शरीर 68 फीसदी जल गया. इस व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस के मुताबिक अनिल सुचक नाम का यह शख्स एक बड़ी बोतल से दूसरी बोतल में सैनिटाइजर भर रहा था. उसके करीब ही गैस स्टोव भी जल रहा था. देखते ही देखते स्टोव की आंच से सैनिटाइजर की बोतल में आग लग गई | इससे अनिल भी आग की चपेट में आ गया. जिला नागरिक अस्पताल में इलाज के दौरान उसका निधन हो गया. पुलिस ने लोगों को सैनिटाइजर की बोतल को नियत स्थान पर रखने और ज्वलनशील पदार्थों और उपकरणों से दूर रखने की सलाह दी है. ताकि इस तरह की घटना से बचा जा सके.