ऑनलाइन क्लास में डांटे जाने से नाराज एक छात्रा ने की ये अश्लील काम
यूपी पुलिस ने साइबर सेल की मदद से छात्रा को पकड़ लिया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया

लखनऊ: बाराबंकी की रहने वाली बीकॉम की छात्रा को एक दिन उसकी स्कूल टीचर ने ऑनलाइन क्लास के दौरान आरोपी छात्रा को डांट दिया. छात्रा इस बात से बेहद खफा हो गई और शिक्षिका के नाम से सोशल साइट्स पर फर्जी आईडी बना दी.
छात्रा ने शिक्षिका को बदनाम करने के लिए उस पर अश्लील कमेंट किए. इतना ही नहीं छात्रा ने शिक्षिका के परिवार के अन्य लोगों के नाम से भी फेक आईडी बना दी. वो इन सोशल प्लेटफॉर्म्स के जरिए लोगों को अश्लील मैसेज भेजती थी. इंस्टाग्राम पर लोगों से अश्लील चैट करती थी. इतना ही नहीं फेसबुक पेज पर नंबर डालकर अश्लील बातें करती थी.
टीचर के घर वालों का फर्जी फेक अकाउंट बनाकर और उनपर अश्लील भरे एसएमएस करती थी. जिससे कि टीचर को बदनाम किया जा सके. इतना ही नहीं उनके घरवालों को भी छात्रा बदनाम करने लगी थी. जिसके बाद टीचर ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवती को बाराबंकी से हिरासत में लिया था. हालांकि बाद में कड़ी हिदायत और जुर्माना लेने के बाद उसे वापस छोड़ दिया.