हैदराबाद शहर के एक शीर्ष जोहरी की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत
कुछ दिनों पहले ही बर्थडे पार्टी रखी थी, जिसमें कम से कम 100 लोग शामिल हुए थे

नई दिल्ली: हैदराबाद शहर के एक शीर्ष जोहरी की शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई. इन्होंने कुछ दिनों पहले ही बर्थडे पार्टी रखी थी, जिसमें कम से कम 100 लोग शामिल हुए थे. जोहरी की कोविड-19 से मौत के बाद अब वे सभी सकते में हैं और शहर के निजी प्रयोगशालाओं में जल्दी-जल्दी जांच करवाने में जुटे हैं.
इसके अलावा गहनों की कई दुकानें चलाने वाले एक अन्य टॉप जूलर की शनिवार को मौत हो गई. ये भी उस बर्थडे पार्टी में शामिल थे और अधिकारियों को शक है कि वह उसी बर्थडे पार्टी से संक्रमित हुए थे.
हाल ही में आयोजित इस पार्टी में जूलर्स एसोसिएशन के कम से कम 100 सदस्य शामिल हुए थे. वहीं पार्टी के दो दिन बाद मेजबान जूलर में कोविड-19 के लक्षण दिखने लगे थे, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस मामले में अब कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हालांकि हैदराबाद में जन्मदिन पार्टी से कोरोना वायरस फैलने का यह कोई पहला मौका नहीं है. इससे पहले अपने बेटे के जन्म पर मिठाई बांटने वाला एक पुलिस कांस्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.