विश्व में अब तक कुल 15785641 व्यक्ति संक्रमित, अब तक कुल 640016 व्यक्तियो की मृत्यु
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा

नई दिल्ली: विश्व में अब तक कुल 15785641 व्यक्ति संक्रमित है और अभी तक कुल 640016 व्यक्तियो की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान मे कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित है, जिनमें कुल 1435453 प्रकरणो की पुष्टि हो चुकी है और कुल 32771 व्यक्तियो की मृत्यु हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 292627 सैम्पल का जांच किया गया है, जिसमें 7863 धनात्मक मरीजो की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 5172 मरीज
स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 2646 मरीज सक्रिय है।
आज कुल नए 245 कोरोना पॉजीटिव मरीजो की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 88, बिलासपुर से 50, दुर्ग से 49, राजनांदगांव से 18, बलौदाबाजार से 14, महासमुंद से 05, बेमेतरा व कबीरधाम से 04-04, गरियाबंद, जांजगीर-चाम्पा, कोरिया, बस्तर व कांकेर से 02-02, रायगढ़, बालोद व सरगुजा से 01-01।
आज पाए गए पॉजीटिव मरीजो की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। विगत रात्रि रायगढ़ जिले से कुल नए 05 कोरोना पॉजीटिव मरीजो की पहचान की गई
थी।